ग्वालियर में अज्ञात कारणों के चलते एक डाक कर्मचारी ने अपने सरकारी क्वॉर्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के डाक कैंपस में सोमवार की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस को मृतक का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने स्वेच्छा से सुसाइड करना और किसी को परेशान नहीं करने की बात लिखी है।
शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के डाक कैंपस निवासी 58 वर्षीय बाबू लाल बाथम पुत्र लटोरे बाथम डाक कर्मचारी है। रविवार रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। सोमवार सुबह जब वह नहीं जागा तो परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसकी नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की है। पुलिस ने रूम को अच्छी तरह चेक किया तो दो लाइन का सुसाइड नोट मिला है।
दो लाइन का मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। साथ ही लिखा है कि मैं स्वेच्छा से सुसाइड कर रहा हूं,परिजन को परेशान नहीं करने की बात लिखी है। पड़ताल में पता चला है कि मृतक शराब पीने का आदी था और बीते रोज भी शराब के नशे में था।