ग्वालियर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और मोहना थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पार्वती नदी की पुल के पास बाइक पर सवार होकर आ रहे एक गांजा तस्कर को धर दबोचा है। पकड़े गए तस्कर से भारी मात्रा में गांजा और एक बाइक बरामद की है।तस्कर यह गांजा किसे सप्लाई करने आया था। इसकी जांच की जा रही है। बरामद किए गए गांजे की 52 हजार रुपये बताई गई है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है
यह है पूरा मामला
एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि हाइवे के रास्ते शहर में गांजे की सप्लाई आने वाली है। सूचना पर क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार और थाना प्रभारी मोहना कुलदीप बर्गे को सूचना की तस्दीक व लगाया। जिस पर पुलिस की दोनों टीमों ने पार्वती नदी के पुल पर घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी को देखकर बिना नंबर की पल्सर बाइक से आ रहा एक युवक भागने लगा और पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ा और पूछताछ की तो पता चला कि पकड़ा गया युवक शिवपुरी का रहने वाला आकाश परमार है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से साढ़े तीन किलो गांजा जिसकी कीमत करीब साढे 52 हजार रुपए है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि पकड़ा गया युवक शिवपुरी से गांजे लेकर खपाने आ रहा था।
पुलिस को देख बाइक छोड़ भागा
एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी के एक व्यक्ति शिवपुरी से ग्वालियर अवैध गांजे की सप्लाई करने आ रहा है। सूचना मिलने पर घेराबंदी करने के लिए पार्वती नदी के पुल पर वाहन चेकिंग लगाई गई थी। तभी बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया व्यक्ति ने पुलिस को जैसे ही देखा तो है मोटरसाइकिल वापस लौटा कर भागने लगा लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर गांजा बरामद हुआ। पूछताद की जा रही है।