Live India24x7

दोस्त ने दिया धोखा, छात्रा ने छोड़ा स्कूल:मनचले ने दोस्ती कर खींचे फोटो, करने लगा ब्लैकमेल, ऐंठे 80 हजार रुपए

ग्वालियर में एक अनजान शख्स से दोस्ती करना छात्रा को महंगा पड़ गया। मनचले ने छात्रा से नजदीकियां बढ़ाने के बाद कुछ प्राइवेट पल के फोटो खींचे। कुछ दिन बाद उसने छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने छात्रा से 80 हजार रुपए नकद, कुछ सोने के गहने भी ऐंठ लिए। मनचले की हरकतों से छात्रा घबरा गई और बात करना बंद कर दिया। इस पर वह स्कूल व कोचिंग पहुंचने लगा।दहशत के चलते छात्रा ने स्कूल तक जाना बंद कर दिया। जब छात्रा स्कूल नहीं गई तो परिजन को पूरी बात का पता लगा। घटना ग्वालियर शील नगर की है। परिजन छात्रा को लेकर ग्वालियर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
शहर के ग्वालियर थाना क्षेत्र के शील नगर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग 12वीं की छात्रा है। कुछ समय पहले छात्रा की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि पिछले तीन माह से उसकी दोस्ती राहुल कमरिया से है। इस दौरान वह कई बार साथ घूमे और कुछ समय साथ बिताया। दोस्ती होने के बाद राहुल ने उससे प्यार का इजहार किया और जब छात्रा ने मना किया तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसके साथ खींचे फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। राहुल ने धमकाकर उससे 80 हजार रुपए व सोने के जेवर ऐंठ लिए।
पीछा कर करता था परेशान
पिछले दो माह से राहुल उसका पीछा कर रहा था और उसे परेशान कर धमकाता था। जब छात्रा ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया तो राहुल उसकी कोचिंग व स्कूल तक पहुंच जाता था। जिससे तंग आकर और डर के कारण छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। साथ ही घर में भी डरी-डरी सी रहने लगी।
स्कूल से आया फोन तब चला पता
एक दिन पहले छात्रा के स्कूल से उसकी क्लास टीचर का कॉल आया और उसके स्कूल नहीं जाने की जानकारी दी तो परिजन ने पूछताछ कि तो उसने घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी की तलाश की जा रही है
ग्वालियर थाना पुलिस का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज