Live India24x7

जबलपुर में वकीलों की हड़ताल जारी:स्टेट बार काउंसिल के सचिव बोले; जारी हुआ पत्र भ्रामक

प्रदेशभर की सभी अदालतों में आज वकील पैरवी नहीं कर रहे हैं। दरअसल एमपी स्टेट बार कौंसिल के आव्हान पर प्रदेश भर के अदालतों में वकील पैरवी बंद कर आज वकील प्रतिवाद दिवस मना रहे हैं। जिसको लेकर आज कोई भी वकील राज्य के किसी भी अदालत में पैरवी नहीं करेगा। स्टेट बार काउंसिल के सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि लंबे समय से जबलपुर सहित प्रदेश के कई जिलों तहसीलों से वकीलों की शिकायतें आ रही थी कि उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज किया जाता है।

थानों में शिकायत कराने जाने पर उनके साथ अभद्रता की जाती है। जिससे वकीलों को काम करने में कठिनाई हो रही है। जिसे लेकर स्टेट बार काउंसिल द्वारा प्रतिवाद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।

असमंजस की स्थिति के बाद जबलपुर में जारी हड़ताल

वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद का एक पत्र जारी हुआ है। जिसमें अधिवक्ताओं की मुख्य मांगों पर सहमति बताई जा रही है। साथ ही स्टेट बार काउंसिल के हड़ताल स्थगित करने की बात कही जा रही है। लेकिन स्टेट बार काउंसिल के सचिव राजेश तिवारी ने पत्र को भ्रामक बताया हैं। उनका कहना है कि अभी तक उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। बहरहाल हड़ताल को जारी रखा जाएगा।

जारी पत्र में यह कहा गया है

मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद् ने अपनी कतिपय मांगो जिनमें अधिवक्ताओं की व्यवसायिक परेशानियों व उनकी सुरक्षा जैसे विषय है, को लेकर पूरे प्रदेश में दिनांक 24 फरवरी, 2023 को एक दिवसीय कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया था। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद् के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ से भेंट की।

माननीय मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के संबंध में राज्य अधिवक्ता परिषद् के सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर समुचित हल निकालने का आश्वासन दिया है। जिसके संबंध में राज्य अधिवक्ता परिषद् को भी सूचित किया गया। मुख्य ‘न्यायाधीश के आश्वासन पश्चात् मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद् के अध्यक्ष विवेक सिंह द्वारा कार्य से विरत रहने का आव्हान वापस लिया गया है और उन्होनें इस संबंध में पत्र जारी किया है। प्रदेश के अधिवक्तागण न्यायालयों में उपस्थित हो रहें है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज