कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के अस्सी फीट रोड पर देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने गेस्ट हाउस के बाहर खड़े बच्चे की चेन लूट ली। इसके बाद चंद कदम की दूरी पर शादी समारोह से घर लौट रही महिला की गर्दन पर चाकू लगाकर सोने का हार लूट लिया। मामले की जानकारी होने पर नजीराबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गेस्ट हाउस के सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई। पुलिस लुटेरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

देर रात 1 बजे लुटेरों ने गेस्ट हाउस के बाहर दिया लूट को अंजाम
हर्ष नगर निवासी सुमित कुमार जायसवाल ने बताया कि गुमटी अस्सी फीट रोड पर शुक्रवार रात को उनके साले शिवम रिशेप्सन पार्टी थी। उनकी भाभी दीपमाला अपने बेटे अर्णव के साथ गेस्ट हाउस के बाहर मौजूद थीं। इस दौरान बाइक से आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर बच्चे की सोने की चेन लूट ली और भाग निकले। इसके बाद चंद कदम की दूरी पर शादी समारोह से लौट रही दूसरी महिला को निशाना बनाते हुए उसका हार लूट लिया। लूट के दौरान महिला ने बाइक सवार लुटेरे को दबोचने का प्रयास किया तो उसके चाकू मार दी। दहशत में आई महिला ने लुटेरे को छोड़ दिया और वह भाग निकला। देर रात 1 बजे लूटपाट के दौरान रोड पर सन्नाटा था। इसके चलते बेखौफ लुटेरे आराम से भाग निकले।
मामले की सूचना मिलते ही अशोक नगर और आरके नगर चौकी इंचार्ज मौके पर जांच करने पहुंचे। गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार लुटेरे कैद हुए हैं। नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है। जल्द ही लुटेरों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

लूटकांड को दबाए रही पुलिस
थाना प्रभारी कौशलेंद्र ने बताया कि देर रात दोनों लूट की वारदातें हुए हैं। चौकी इचांर्ज मामले को छिपाए रहे। सुबह जानकारी होने पर दोनों चौकी इंचार्ज को तलब किया गया है। इसके साथ ही पीड़ितों से तहरीर मांगी गई है। जल्द ही दोनों मामले की एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Author: liveindia24x7



