Live India24x7

सरकारी क्वार्टर से 30.50 लाख की चोरी:प्लॉट देखने गया था परिवार, सोने चांदी के गहने ले उडे चोर, ऑटो चालक पर शक

प्लॉट देखने गए एक परिवार के पीछे से अज्ञात चोरों ने सूने सरकारी क्वार्टर को निशाना बनाया। चोर क्वार्टर से 30 लाख के गहने व नगदी ले गए। घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी की है।

30 लाख के गहने व 50 हजार की नगदी चोरी

क्वार्टर में रहने वाले रेलवे ग्रुप-डी के कर्मचारी रामस्वरूप ने बताया है कि वह अपना नया प्लॉट देखने के लिए अपने परिवार के साथ पिपराली गए हुए थे। पीछे से उनके सरकारी क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। उन्होंने वापस घर आकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने क्वार्टर में से 4 जोड़ी सोने की नथ, तीन जोड़ी कानों के झुमके, 2 जोड़ी मंगलसूत्र, 4 सोने की अंगूठियां, 6 जोड़ी चांदी की पायजेब, 2 तगड़ी व 50 हजार से ज्यादा की नगदी चोर चुराकर ले गए। इसके साथ ही चोर घर में बचत करने के लिए रखा हुआ गुल्लक भी ऊठाकर ले गए, जिसमें हजारों रुपए थे l गहनों की कीमत लगभग 30 लाख रुपए है।

प्लॉट देखने पिपराली गया था हुआ था परिवार

पीड़ित रामस्वरूप ने बताया है कि उसके दो बेटे है। जिस समय घर में चोरी हुई वह दोनों घर पर नहीं थे। उसका एक बेटा जयपुर में रहता है और दूसरा बड़ा बेटा चेन्नई में एग्जाम देने गया हुआ था। घर पर उसके एक बेटे की पत्नी, खुद की पत्नी व दो छोटे बच्चे थे जिनको नया प्लॉट दिखाने के लिए रामस्वरूप पिपराली लेकर गया था।

टो चालक व पड़ोसी पर शक

रामस्वरूप ने बताया कि उसने पिपराली जाने के लिए एक ऑटो बुलाया था। वह अपने सरकारी क्वार्टर के बाहर खड़ा होकर पिपराली जाने के लिए ऑटो चालक से बात कर रहा था। उस समय उनके सामने क्वार्टर में रहने वाला एक पड़ोसी भी उनकी बाहर जाने की बातें सुन रहा था l उनका पड़ोसी ऑटो चालक को भी पहले से जानता है। जब वह अपने परिवार के साथ पिपराली गया तो ऑटो चालक लगातार फोन पर बात कर रहा था। उसे शक है कि ऑटो चालक व पड़ोसी ने मिलकर ही उनके मकान में चोरी करवाई है। फिलहाल इस मामले में उद्योग नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू के दी है। मामले की जांच एएसआई सुखदेव सिंह कर रहे हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज