Live India24x7

मां ने की बेटे की हत्या:किराएदारों के साथ मिलकर मारा, एक्सीडेंट दिखाने के लिए हाईवे पर फेंका शव

जयपुर में बेटे की हरकतों से परेशान मां ने ही शनिवार रात उसकी हत्या कर दी। किराएदारों के साथ मिलकर एक फैक्ट्री में उसको मारा गया। करीब 3KM दूर शव को हाईवे पर एक्सीडेंट दिखाने के लिए फेंक दिया। आमेर गश्ती दल को देर रात हाईवे पर युवक की लाश पड़ी मिली। पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाकर पोस्टमार्टम के लिए शव को आमेर CHC भिजवाया। पुलिस ने रविवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के छोटे भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हत्या के आरोप में मां को राउंडअप कर पूछताछ कर रही है।

एडि. डीसीपी (नार्थ-1) सुमन चौधरी ने बताया कि शनिवार रात आमेर थाना पुलिस हाईवे पर गश्त कर रही थी। रात करीब 1:15 बजे दिल्ली हाईवे पर राजस्थली रिसोर्ट के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। हाईवे के साइड रोड पर पड़ी लाश का मौका-मुआवना किया। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में युवक की हत्या कर शव को फेंकने का पता चला। मृतक की पहचान कमलेश अटल (35) निवासी कुंडा कुकस के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए CHC आमेर भिजवाया। पुलिस ने FSL टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए।

शराबी बेटे से मां थी परेशान
पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि कमलेश अटल इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। करंट लगने से वह छत से नीचे गिर गया था। जिसके बाद कमर से नीचे का हिस्सा पैरालाइज था। करीब 3 साल पहले उसकी पत्नी ने भी सुसाइड कर लिया था। वह अपनी मां, बहन-भाई और बेटा-बेटी के साथ यहां रहता था। शराबी बेटे कमलेश की हरकतों से उसकी मां परेशान थी। वह शराब पीकर मां-बहन को परेशान करने के साथ कई बार गंदी हरकतें कर चुका है। शराबी बेटे के प्रताड़ित करने से उसकी मां परेशान थी।

हत्या कर फेंका शव
एडि. डीसीपी (नार्थ-1) सुमन चौधरी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि कुंडा के पास स्थित एक फैक्ट्री में मां ने किराएदारों के साथ मिलकर बेटे कमलेश की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को 3KM दूर हाईवे पर रोड किनारे फेंक दिया। हाईवे पर शव फेंकने का कारण था कि पुलिस हत्या को एक्सीडेंट माने। पुलिस जांच में हत्या में मां के शामिल होने का पता चलने पर राउंडअप कर लिया है। हत्या की साजिश में शामिल फरार किराएदारों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस पूरे मामले से खुलासा करेगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज