पीथमपुर के जामोदी ग्राम के ग्रामवासी ने बुधवार को अनुविभागीय कार्यालय पहुंच कर एसडीएम रोशनी पाटीदार को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामवासी रोहित रघुवंशी ने बताया कि खेड़ा जामोदी के ग्राम वासी विगत कई वर्षों से जिस कच्चे रास्ते से नेट्रीप फॉर लेन पर जाने के लिए इस्तेमाल करते थे। उसे गिट्टी खदान मालिकों की मनमानी के चलते खोद दिया है। जिससे ग्राम के करीब 500 से अधिक ग्रामीण का रास्ता बंद हो गया। ग्रामवासियों ने खदान मालिक से बात की गई तो उन्होंने ग्रामवासियों की परेशानी को नहीं माना। हम ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम से अपनी परेशानी के बारे में बताया है। उन्होंने ग्रामीणों के आवदेन पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।


Author: liveindia24x7



