Live India24x7

15 लाख से फायर सिस्टम लगाया, पर ट्रेनिंग नहीं दी; 5 मिनट की बजाय 2 घंटे में बुझी आग

खुशीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित पंचकर्म सुपर स्पेशियलिटीज एवं वेलनेस सेंटर में मंगलवार सुबह चार बजे आग लग गई। जिस स्टोर रूम में आग लगी वहां से करीब 25 फीट की दूरी पर फिक्स फायर फाइटिंग सिस्टम की होजरील थी, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने इसका उपयोग करने की बजाय फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

जब तक नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक आग पूरे कमरे में फैल चुकी थी। ऐसे में आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लगे। यदि सिक्योरिटी गार्ड होजरील का इस्तेमाल करते तो महज 5 मिनट में आग बुझ जाती। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान यहां आठ मरीज भर्ती थे और उनके पांच परिजन भी मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

किसी स्टाफ को नहीं दिया गया प्रशिक्षण

करीब नौ करोड़ रुपए की लागत से बनी इस चार मंजिला इस बिल्डिंग में फिक्स फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया है। इसकी लागत करीब 15 लाख रुपए है। सिस्टम नया होने के कारण पूरी तरह काम कर रहा है। अच्छी बात यह भी हैी कि इसे ऑटो पर रखा गया था। यानी आग लगने पर सबसे पहले बिल्डिंग की बिजली सप्लाई बंद की जाती है। ऐसे में फायर सिस्टम बंद न हो इसके लिए इसे डीजी सेट से भी कनेक्ट किया जाता है। ताकि, बिजली सप्लाई बंद होने पर ही सिस्टम काम करता रहे। यानी यहां सुरक्षा की तो पूरी व्यवस्था की गई है, लेकिन स्टाफ को इसका प्रशिक्षण ही नहीं दिया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज