Live India24x7

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, 4 लोग घायल:घायलों को एंबुलेंस से ले गए तो वह ट्रैलर से टकराई; दूसरी घटना में भी 2 लोग घायल

कोरबा में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। पहला हादसा कटघोरा-पसान मार्ग पर हुआ है। यहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते 3 लोग घायल हुए। फिर इन्हें एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था। तभी एंबुलेंस की एक दूसरे ट्रेलर से टकरा गई। जिससे एंबुलेंस चालक भी घायल हो गया है। दूसरा हादसा सिविल लाइन थाना अंतर्गत पथरी पारा इंद्रा चौक के पास हुआ। यहां दो कार में आमने सामने भिड़ंत होने से दो लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक काेरबी चाैकी के पुटीपखना निवासी जगत पाल मंगलवार को ट्रैक्टर में पसान से ईंट भरकर सरवाबहरा गांव गया था। वहां ईंट खाली करने के बाद दोपहर में मजदूरों के साथ लाैट रहा था। ट्रैक्टर के ट्रॉली में काम करने वाले 3 मजदूर अजय, दीवान व हाेरीलाल बैठे थे। पसान मार्ग पर बैरा घाट के पास अचानक ट्रैक्टर बेकाबू हाेकर पलट गया, जिससे ट्राली में सवार तीनाें मजदूर नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हाे गए।

घटना के बाद उन्हें पसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पेंड्रा के अस्पताल रेफर किया गया। इन्हें लेकर जा रही एंबुलेंस वाहन भी रास्ते में ट्रेलर से टकराकर पलट गई, जिससे एंबुलेंस के अंदर मौजूद घायल मजदूर बाहर फेंका गए। फिर दूसरे वाहन से उन्हें पेंड्रा के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत पथरी पारा इंद्रा चौक के पास हुई। जहां दो कार में आमने- सामने भिड़ंत होने से दो लोग घायल हुए हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7