Live India24x7

गरीबों के राशन पर दुकानदारों का कब्जा:जिले में एक दिन में तीन जगह खाद्यान्न न बांटने की FIR दर्ज

मुरैना में गरीबों का राशन हड़पा जा रहा है। हड़पने वाले कोई और नहीं बल्कि वे दुकानदार हैं जिन्हें राशन बांटने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीते दिन जिले में एक साथ तीन दुकानदारों के खिलाफ खाद्य आपूर्ति विभाग ने गरीबों के हक का राशन हड़पने पर एफआईआर दर्ज कराई है।
बता दें, कि चिन्नौनी में खाद्य आपूर्ति विभाग के कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी लोकेन्द्र सिंह चौहान, पहाड़गढ़ को शासकीय उचित मूल्य की दुकान सिंगरौली पर राशन न बांटे जाने की शिकायत मिल रही थी। जब विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर मामले की हकीकत पता की तो पता लगा कि दुकानदार ने राशन बांटा नहीं था। पूछे जाने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर उनके द्वारा आरोपी गजराज सिंह तोमर, राजकुमार सिकरवार व राजपाल सिकरवार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
यहां भी हड़पा जा रहा था गरीबों का राशन
शासकीय उचित मूल्य की दुकान चंबल, चिन्नौनी क्षेत्र पर भी गरीबों का राशन हड़पा जा रहा था। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी लोकेन्द्र सिंह चौहान जब वहां पहुंचे तो लोगों ने बताया कि यहां पिछले कई माह से राशन नहीं बांटा जा रहा है। इस पर उन्होंने जब वितरण का स्टॉक जांचा तो पाया कि उपभोक्ता सही बोल रहे हैं। इस पर उन्होंने दुकान संचालक विशंभर शर्मा व राजपाल सिकरवार के खिलाफ थाने में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।
सबलगढ़ में भी नहीं बांटा जा रहा खाद्यान्न
चिन्नौनी के अलावा सबलगढ़ में भी गरीबों का राशन नहीं बांटा जा रहा है। यहां भी पिछले कई महीनें से गरीबों का राशन दुकानदार नीतू धाकड़ व मुकेश धाकड़ नहीं बांट रहे थे। दोनों गरीबों का राशन बेच रहे थे। इस पर कनिष्ठ उपभोक्ताओं ने जब शिकायत की तो विभाग के कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी जितेन्द्र राजावत वहां पहुंचे तथा उन्होंने पूरे मामले की पड़ताल की तथा स्टॉक रजिस्टर व वितरण डाटा की जब जांच की तो मामला सही पाया। इस पर उन्होंने दुकान संचालक नीतू धाकड़ व मुकेश धाकड़ के खिलाफ सबलगढ़ थाने में मामला दर्ज करा दिया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज