घर से जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले में मालिक ने अपने मिठाई के कारखाने में काम करने वाले एक नौकर के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सीकर के पठानों का मोहल्ला निवासी वीरेंद्र सिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसक मिठाई का कारखाना है। उसके ऊपर वीरेंद्र का घर है। कारखाने में 5 लड़के मिठाई बनाने का काम करते हैं। जिनमें एक चुरू जिले का रहने वाला संपत सिंह है। वह 20 जनवरी को बिना बताए घर चला गया। फोन पर पूछा तो बोला कि उसे घर पर कोई काम आ गया है।
वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को पत्नी से पता चला कि घर में रखे बैग से सोने की अंगूठी और कानों के झूमर गायब है। इस पर कारखाने में काम करने वाले लड़कों से बात की। उन्होंने बताया कि संपत ही ऊपर वाले मकानों में जाता था। वीरेंद्र ने संपत को फोन किया तो उसने कहा कि मुकदमा मत करना। गहने वापस लाकर दे दूंगा लेकिन अब तक वह सीकर नहीं लौटा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: liveindia24x7



