Live India24x7

उपजों की नीलामी और तौल मंडी में करने की मांग:मंडी प्रांगण में नीलामी, तौल बाहर गोदामों पर, विरोध

गेहूं, सोयाबीन एवं अन्य उपजों की नीलामी मंडी प्रांगण में होने के बाद उसकी तौल भी मंडी परिसर में ही होना चाहिए। लेकिन मंडी के बाहर गोदामों पर हो रही है। इससे मंडी परिसर में कार्यरत हम्मालों को नुकसान हो रहा है और आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इससे नीलामी के बाद मंडी में ही तौल की जाए।

यह मांग बुधवार को हम्मालों ने मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर की। इसमें बताया कि गेहूं, सोयाबीन और अन्य जिंसों की नीलामी मंडी प्रांगण में होने के बाद कृषि उपज का तौल कार्य मंडी प्रांगण में नहीं हो रहा है एवं कृषि उपज व्यापारियों के गोदाम पर तुलाई हो रही है।

इससे परिवार के पालन पोषण में भी विभिन्न प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर हम्माल संघ अध्यक्ष अज्जू शेरानी, अनवर खान, अब्दुल हमीद, मोहम्मद हुसैन, पूर्व मंडी डायरेक्टर सुरेंद्रसिंह भाटी सहित अन्य मौजूद थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज