Live India24x7

गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी:वकीलों ने घेरा थाना, मारपीट के आरोपी को पकड़ने की मांग की

जिला अभिभाषक संघ के सदस्यों ने बुधवार सुबह स्टेशन रोड थाना घेर लिया। उन्होंने अपने साथी वीरेंद्र कुमार शर्मा के घर में घुसकर मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की। एसपी अभिषेक तिवारी के नाम स्टेशन रोड थाना टीआई किशोर पाटनवाला को ज्ञापन भी दिया। जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अभय शर्मा के नेतृत्व में अभिभाषक बुधवार दोपहर 12 बजे स्टेशन रोड थाने पहुंचे। यहां ज्ञापन देकर बताया कि अभिभाषक संघ के सदस्य वीरेंद्र कुमार शर्मा के साथ 28 फरवरी को असामाजिक तत्वों ने घर में घुसकर मारपीट की। जिससे उन्हें चोट आई है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है।

हमला हुए 24 घंटे से ऊपर हो गए हैं लेकिन अपराधियों को पकड़ा नहीं गया है। आरोपियों से अभिभाषक शर्मा के परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है। जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो अभिभाषक संघ उग्र आंदोलन करेगा।

इस दौरान अभिभाषकों ने ये तो गुंडागर्दी है, इसके पीछे वर्दी है, जैसे नारे भी लगाए। अभिभाषक राकेश शर्मा, तुषार कोठारी, सतीश पुरोहित, उमाकांत उपाध्याय आदि मौजूद रहे। टीआई किशोर पाटनवाला ने बताया आरोपी शांतिलाल मालवीय को हिरासत में ले लिया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज