Live India24x7

पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था:50 जगह लगे इमरजेंसी कॉल बॉक्स, इससे आपात स्थिति में प्रशासन से मांग सकेंगे मदद

पटना में डाकबंगला चाैराहा समेत 50 प्रमुख जगहाें पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ईसीबी) लगाया गया है। इससे लाेग किसी भी आपात स्थिति में पुलिस-प्रशासन से मदद मांग सकेंगे। पटना स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत यह सुविधा दी जा रही है। इसका ट्रायल चल रहा है। साथ ही कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इमरजेंसी कॉल का लिंक सीधे कंट्रोल रूम से रहेगा। इसकी सुविधा इसी महीने से मिलने लगेगी। उधर यदि कोई आपात स्थिति आ जाए और लोगों को इसकी सूचना तुरंत देनी हो तो, इसके लिए अभी कोई प्रभावशाली सिस्टम नहीं है।

अब इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। शहर के प्रमुख स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया गया है। इसमें हाईपावर लाउडस्पीकर सिस्टम लगाया गया है। अफसरों के मुताबिक पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से संबंधित इलाके की जनता तक सूचना कुछ ही सेकेंड में भेज सकते हैं ताकि वे सतर्कता बरत सकें।

शहर के इन जगहों पर लगा इमरजेंसी काॅल बाॅक्स

जेपी गाेलंबर, श्यामनंदन तिराहा आकाशवाणी कॉर्नर, करगिल चौक, रेलवे कॉलोनी हॉस्पिटल, डाकबंगला चाैराहा, खेतान मार्केट, लंगरटोली, दिनकर चौराहा, बाकरगंज तिराहा, राजधानी वाटिका, पटेल गोलंबर, एएन कॉलेज, लाल मंदिर अनीसाबाद, वाल्मीकि मोड़, एयरपोर्ट गेट नंबर-2, जगदेवपथ मोड़, गांधी मैदान गेट नंबर-10, शेखपुरा मोड़, गौरैया मठ, गायत्री मंदिर कंकड़बाग, काली मंदिर, कुम्हार टोली मोड़, भूतनाथ महावीर मंदिर, हाईकोट मोड़, पटना साहिब स्टेशन, मिलर स्कूल, बुद्धा पार्क मोड़, जीपीओ गोलंबर, जमाल रोड, बेउर मोड़, आईटीआई दीघा घाट, दीघा आशियाना मोड़, चिल्ड्रेन पार्क, कुर्जी मोड़, अटल पथ, पुलिस लाइन, संतुष्टि गली मोड़, भट्‌टाचार्य चौक, धनुकी मोड़, एग्जीबिशन रोड, कोतवाली थाना, वोल्टास मोड़, अटल पथ गोलंबर और आईसीसीसी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज