Live India24x7

हार्डकोर को फॉलो करने वाले दो आरोपी पकडे़:एसपी के आदेश सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वालों पर एक्शन

उदयपुर में सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज है। उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के आदेश पर जिले के विभिन्न थाना अधिकारियों द्वारा अपने-अपने इलाकों में सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वाले लोगों की धरपकड़ शुरू हो गई है।

इसी के तहत शहर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृष्णपुरा निवासी कृष्णकुमार शर्मा और साण्डेश्वर महादेव के सामने रहने वाले राम नारायण सेन को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी हाल ही में बजरंग दल विभाग संयोजक की हत्या में शामिल जेल में बंद गैंगस्टर दिलीप नाथ को फॉलो करते थे। पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी। भूपालपुरा थानाधिकारी हनुवंत सिंह सोढा के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल विजय सिंह, देवी सिंह और संजू ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज