मध्यप्रदेश के सभी रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार ऑफिस मार्च में खुले रहेंगे। सिर्फ होली (8 मार्च) पर ही ऑफिस बंद रखे जाएंगे। रंगपंचमी, शनिवार-रविवार या अन्य कोई छुट्टी पर ऑफिस खोलने के निर्देश दिए गए हैं। अप्रैल से प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बढ़ जाएगी। इसे देखते हुए ऑफिस खोलने का निर्णय लिया है। ताकि, लोग वर्तमान की गाइडलाइन के हिसाब से ही रजिस्ट्री करवा सकें।
इस संबंध में भोपाल से सभी रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रारों को निर्देश जारी किए हैं। 3 मार्च को फिर से आदेश जारी किए गए। बता दें कि अप्रैल में नई गाइडलाइन लागू हो जाएगी। भोपाल के कई इलाकों में गाइडलाइन बढ़ने के आसार है। इसलिए वित्तीय वर्ष के आखिरी बचे दिनों में बड़ी संख्या में प्रापर्टी के सौदे हो रहे हैं। आगामी दिनों में भी रजिस्ट्री होंगी। लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए परेशान न होना पड़े, इसलिए सरकार ने रजिस्ट्रार ऑफिसों को छुट्टी वाले दिनों में भी खोलने का फैसला लिया है। भोपाल में आईएसबीटी और परी बाजार में रजिस्ट्री होंगी। प्रदेश के सभी जिलों में रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार ऑफिस खुले रहेंगे।
इन दिनों में खुलेंगे ऑफिस
राजस्व की दृष्टि से माह मार्च 2023 अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस महीने में होली को छोड़कर सभी सार्वजनिक अवकाश में सभी जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन एवं शासकीय कार्य के लिए खुले रखने का निर्णय लिया गया है। सभी संबंधित कार्यालय सार्वजनिक अवकाश 22, 23, 30 मार्च एवं शनिवार अवकाश दिवस 18 एवं 25 को खुले रहेंगे। अधिकांश जिलों में रंगपंचमी को सार्वजनिक अवकाश रहता है, लेकिन रजिस्ट्रार-सब रजिस्ट्रार ऑफिस खुले ही रखे जाएंगे।