अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा, सीकर द्वारा चरण सिंह गेट के पास स्थित संस्कार स्कूल में प्रो. जवाहर सिंह जाखड़ की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह हुआ।
महासभा प्रवक्ता बी एल मील ने बताया कि स्नेह मिलन में सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ रविवार को जयपुर में होने वाले जाट महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति बनाई।
जिला अध्यक्ष रतन सिंह पिलानिया ने अलग-अलग गांव एवं मोहल्लों में लोगों को जिम्मेदारियां तय कर बस और अन्य साधनों की व्यवस्था की। राजस्थान जाट महासभा जिलाध्यक्ष अमित पूनिया ने बताया जाट महाकुंभ में जाने वाली स्टीकर सभी गाड़ियां टोल फ्री रहेंगी। जिले में सैकड़ों जगह चिन्हित कर बसें भिजवाई जा रही हैं।
सीकर में बसों की व्यवस्था राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ एवं निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा की जा रही है। स्नेह मिलन में नवरंग चौधरी लालासी, पूरणमल सुंडा, हरदयाल सिंह सुटोट, जाट महासभा प्रदेश महासचिव राजेश पूनिया, जिला महासचिव सुभाष चौधरी,छाजू राम मंगावा, भंवरलाल डोटासरा, रूघजी मील, जसराज चाहर, बीरमाराम सुंदरिया, प्रो हेमाराम गोदारा,भंवर लाल बिजारनिया, बलवीर थोरी, टोडरमल फोगावत, रमेश कुमार भंवरिया, प्रभात महला, नितेश चौधरी, सुरेश काजला, युवा जाट महासभा जिलाध्यक्ष रवि बिजारनियां, जगबीर सिंह पिलानिया, विजय सिंह धारीवाल, भोलूराम दूधवाल, हरलाल सिंह सुंडा, मामराज सिंह चौधरी, हरलाल सुंडा, हरलाल सिंह गोठड़ा, हरलाल सिंह गढ़वाल, मंगेज सिंह बढासरा, मनीराम भामू,रामचंद्र सिंह गढ़वाल, सोहनलाल बाजिया, वीरेंद्र सिंह खीचड़, सुरेश कुमार भास्कर, सहित समाज के लोग उपस्थित रहे ।