सीकर के खंडेला में एक युवक पर बदमाशों के फायरिंग करने का मामला सामने आया है। युवक ने एक घर में घुसकर जान बचाई। खंडेला पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खंडेला पुलिस ने बताया कि कमलेश कुमार ने फायरिंग कर उसे जान से मारने की कोशिश करने के मामले में पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। युवक ने बताया कि वह अपनी बाइक से घर जा रहा था।
इस दौरान रलावता के पास मोरली मोड़ के नजदीक बदमाशों ने उसकी बाइक को बोलेरो गाड़ी से टक्कर मार दी जिससे उसकी बाइक गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने उस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। वह भागकर एक घर में घुस गया और अपनी जान बचा ली। जिसके बाद बदमाश वहां से भाग गए। वह बदमाशों को पहचानता है। युवक ने बताया कि बदमाश उसे व्हाट्सएप पर कॉल करके जान से मारने की धमकियां देते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।