Live India24x7

मिशन एडमिशन:राज्य के 134 विवेकानंद मॉडल स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा में एडमिशन के आवेदन 8 मार्च से

सीबीएसई पैटर्न पर संचालित राज्य के 134 विवेकानंद मॉडल स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होगी। शिक्षा सत्र 2023- 24 में छठी से आठवीं कक्षा में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने कैलेंडर जारी कर दिया है। छठी से आठवीं कक्षा में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी 8 से 16 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। एडमिशन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची 27 मार्च को जारी की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों से 31 मार्च को प्रवेश फार्म भरवाया जाएगा और 1 अप्रैल से नए शिक्षा सत्र की कक्षाएं शुरू होगी।

छठी कक्षा में निर्धारित 80 सीटों पर सभी एडमिशन नए होंगे। जबकि सातवीं और आठवीं कक्षा में रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 6 से 8 वीं में रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर एडमिशन और आरक्षित सूची तैयार करने के लिए चार सदस्यों की प्रवेश समिति का गठन भी किया जाएगा। संबंधित मॉडल स्कूल के पास के गवर्नमेंट उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में समिति का गठन होगा।

परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक ने इस संबंध में समस्त सीडीईओ को निर्देश जारी किए हैं। मॉडल स्कूलों में पहले से ही आठवीं कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को नियमानुसार कक्षा 9 में प्रवेश देकर एक अप्रैल से संबंधित स्कूल की समस्त कक्षाओं का शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाएगा। वही कक्षा 10वीं व 12वीं में सीबीएसई के नियमानुसार प्रवेश दिया जाएगा।

इधर…प्राइमरी कक्षाओं के शुरू होने का इंतजार
राज्य के 134 स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक ही पढ़ाई हो रही है। पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओं के लिए अलग से भवन तैयार है। लेकिन इन कक्षाओं के संचालन के लिए गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के प्रदेश प्रवक्ता बसंत कुमार ज्याणी ने इस सत्र से प्राइमरी व प्री प्राइमरी कक्षा में शुरू करने की मांग की है।

128 सीटों पर होगा प्रवेश
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक स्थित विवेकानंद मॉडल स्कूल उपनी में छठी से आठवीं क्लास में कुल 128 सीटें रिक्त है। जिन पर छात्र- छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। छठी कक्षा में सभी 80 सीटों पर नए प्रवेश होंगे। जबकि सातवीं की 34 और आठवीं कक्षा की 14 रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा।

छठी से आठवीं कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू की जाएगी। विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। -विक्रम पाल, प्रिंसिपल, विवेकानंद मॉडल स्कूल उपनी, श्रीडूंगरगढ़

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज