राजसमंद में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 31 मार्च तक लागू रहेगी। इसके लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की ओर से मार्बल गैंगसा एसोसिएशन हाल, राजसमंद में 10 मार्च को सुबह 11 बजे जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र भानु प्रताप सिंह राणावत के अनुसार राज्य में औद्यौगिक विकास में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्गाें की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ”डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना- 2022“ लागू की गई है।
उन्होंने बताया कि गतिविधियों की स्थापना अथवा विस्तार, विविधीकरण, आधुनिकरण के लिए ऋण प्रदान वित्तीय संस्थान के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवायें जाएंगे। योजना के तहत 25 लाख से कम ऋण पर 9 प्रतिशत, 25 लाख से अधिक व 5 करोड़ तक के ऋण पर 7 प्रतिशत एवं 5 करोड से अधिक व 10 करोड तक के ऋण पर 5 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान दिया जायेगा।
साथ ही 25 प्रतिशत अथवा 25 लाख रुपए तक (अधिकतम) मार्जिन मनी अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना कि ऐसी भागीदारी फर्म एवं कम्पनियां भी आवेदन कर सकती है जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति के सदस्य का न्यूनतम हिस्सा 51 प्रतिशत हो।