अशोकनगर में 35 साल के युवक ने शराब के नशे में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक की जेब में चूहा मार दवा का पैकेट मिला है, उसके बाद परिजनों को जानकारी लगी कि, उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है तब जाकर उसे जिला अस्पताल लेकर आए।
भरियाखेड़ी गांव निवासी मलखान सिंह यादव (35) जहरीले पदार्थ खाने से मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि, मलखान शराब का आदी था। एक दिन पहले शराब के नशे में घर आया, तो आकर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। मुंह से सफेद सफेद झांक रहा था। तुरंत ही उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, इसी दौरान देखा उसकी जेब में चूहा मार दवा का खुला हुआ पैकेट रखा था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतका के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।