Live India24x7

हिसार में मययड़-रामायण टोल पर किसानों की मीटिंग:राजू खरड़ को प्रधान और कैलाश उमरा बने उप प्रधान

हरियाणा के हिसार में मययड़-रामायण टोल पर आज किसान संगठनों की मीटिंग हुई। मीटिंग में सभी ने सर्वसम्मति से राजू खरड़ को प्रधान और कैलाश उमरा को उप प्रधान चुना गया। साथ ही कमेटी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए चर्चा की गई।

बैठक में पंचकूलों में सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर फैसला लिया गया कि सीएम मनोहर लाल के साथ 9 मार्च को मीटिंग है। इस मीटिंग के बाद सरपंचों की ओर से जो भी कॉल की जाएगी, उसे माना जाएगा। इससे पहले पिछले शनिवार को 28 गांवों की 2-2 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। किसान नेता हर्षदीप सिंह ने बताया कि नए प्रधान और उप प्रधान का नाम तय कर लिया गया है।

इन मांगों पर भी हुई चर्चा
किसान आंदोलन में सरकार की वादाखिलाफी, लखीमपुर खीरी हिंसा, फसल मुआवजा, फसल बीमा योजना, भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही किसान जत्थेबंदियों के आगामी आदेशों का इंतजार करने के लिए कहा गया। बता दें कि हिसार में दिल्ली रोड पर मययड रामायण टोल किसानों का मुख्य प्रदर्शन स्थल है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज