बच्चों में रट्टा मारकर पास होने पर अब लगाम लगेगी, क्योंकि 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में एक तिहाई सवाल दक्षता आधारित होंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रारंभिक शिक्षा से तैयार करने उद्देश्य से इस साल से परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। अब 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र- छात्राओं को इस साल परीक्षा के लिए रट्टा मारने की प्रवृत्ति छोड़नी पड़ेगी। जिसके बाद इस प्रवृत्ति के छात्र-छात्राओं को आगे उच्च शिक्षा में परेशानी नहीं होगी।
इस साल 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में 150 अंकों में से 45 अंक दक्षता आधारित सवाल पूछने का प्रावधान किया गया है। शिक्षाविदों का मानना है कि विषय का गहराई से अध्ययन नहीं होने से प्रतियोगी परीक्षा में आगे जाकर ऐसे विद्यार्थी पिछड़ जाते हैं। कक्षा 5वीं व 8वीं में दक्षता आधारित प्रश्न पत्र पूछने के लिए राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम पोर्टल शुरू किया है। इस आधार पर विद्यालयों में दो बार विद्यार्थियों से सवाल पूछे जा चुके हैं। पोर्टल शुरू करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देना है।
अभी हिंदी, गणित और अंग्रेजी के लिए पोर्टल पर आधारभूत ज्ञान परखने की व्यवस्था की गई है। 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा में दक्षता आधारित सवाल इसी शिक्षा सत्र से लागू करने से शिक्षण व्यवस्था भी प्रभावी होगी। यदि इस नवाचार में सफलता मिली तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा में भी दक्षता आधारित सवाल पूछे जाएंगे और इससे आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्कूली विद्यार्थियों को दिक्कत नहीं आएगी।
8वीं के बाद अब 5वीं बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम घोषित
8वीं कक्षा की परीक्षा का कार्यक्रम हाल में ही घोषित किया जा चुका है और इसकी परीक्षा 21 मार्च से 8 अप्रैल तक होंगी। अब प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान बीकानेर निदेशालय ने शुक्रवार को 5वीं बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिसके मुताबिक 13 अप्रैल को अंग्रेजी, 15 अप्रैल को हिन्दी, 17 अप्रैल को गणित, 19 अप्रैल को पर्यावरण अध्ययन और 21 अप्रैल को विशेष विषय संस्कृत, उर्दू, सिंधी की परीक्षा होगी। ये सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11 बजे तक होंगी।
नए पैटर्न से बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान बढ़ेगा
इस साल से 5वीं व 8वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न बदला है। दक्षता आधारित एक तिहाई सवाल पूछे जाएंगे। इससे बच्चों में रट्टा मारने की आदत को विराम लगेगा और नए पैटर्न से बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान बढ़ेगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए विषय का गहराई से ज्ञान प्राप्त करने की आदत डालना है और रट्टा मारने से विद्यार्थी की क्षमता सीमित हो जाती है। -राजेश शर्मा परीक्षा, प्रभारी, डाइट भरतपुर