Live India24x7

अंबाला में ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला:पिलखनी रोड पर हुआ एक्सीडेंट; मौके से फरार हुआ ड्राइवर

हरियाणा के अंबाला में ट्रक की चपेट में आने से 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा गांव समलेहड़ी-पिलखनी रोड पर हुआ। मृतक की पहचान गांव समलेहड़ी निवासी संजीव कुमार उर्फ संजू के रूप में हुई है। जो अंबाला कैंट में नौकरी करता था। साहा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस को सौंपी शिकायत में गांव समलेहड़ी निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को पिलखनी रोड पर खड़ा था। शाम को उसका भतीजा संजीव कुमार उर्फ संजू अंबाला कैंट से ड्यूटी करके वापस अपने घर लौट रहा था।

मिट्‌ठापुर की तरफ से आया था ट्रक
शिकायतकर्ता ने बताया कि जैसे ही उसका भतीजा बाइक पर पिलखनी रोड स्थित शादी राम मिस्त्री की दुकान के पास पहुंचा तो मिट्‌ठापुर की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। उसका भतीजा सड़क पर जा गिरा। एक्सीडेंट में संजीव को काफी गंभीर चोटें आई।

मौके से फरार हुआ ट्रक चालक
एक्सीडेंट होने के बाद भीड़ एकत्रित होती देख ट्रक चालक थोड़ा सा रुका, लेकिन मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक समेत फरार हो गया। बताया कि वह अपने भतीजे को सिविल अस्पताल अंबाला कैंट लेकर पहुंचा। यहां उसके भतीजे संजीव कुमार उर्फ संजू की मौत हो गई। साहा थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज