Live India24x7

सिर पर वार कर पटना में फर्नीचर दुकानदार की हत्या:घर के कमरे में मिली खून से लथपथ लाश, CCTV में आते-जाते दोस्त और उसका साथी कैद

पटना में एक फर्नीचर दुकानदार उदय कुमार गुप्ता (42) की हत्या हो गई है। खून से लथपथ लाश घर के फर्स्ट फ्लोर के कमरे में पड़ी हुई मिली। हत्या का ये मामला रामकृष्णा नगर थाना के तहत न्यू जगनपुरा इलाके का है। इसी इलाके में उदय कुमार गुप्ता का घर है। इनकी पत्नी का नाम सुम्मी रानी है। इनकी ही नजर सबसे पहले अपने पति पड़ी। इन्हें लगा कि उनकी सांसे चल रही हैं।

इस कारण उन्हें लेकर बाइपास इलाके के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गईं। वहां से उन्हें PMCH भेज दिया गया। पर वहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उदय कुमार गुप्ता के मौत की पुष्टि कर दी। बाइपास इलाके में उदय की फर्नीचर दुकान है।

कमरे में पसरा था अंधेरा

पत्नी ने बुधवार को PMCH स्थित आउट पोस्ट में पुलिस को अपना लिखित बयान दिया है। सुम्मी रानी के अनुसार वारदात मंगलवार की है। शाम 4:30 बजे के करीब उदय घर आए थे। उनके साथ दीघा में रहने वाले उनके दोस्त अमित जायसवाल और राजू कुमार थे। पति के पास कुछ सामान था, जिसे उन्होंने फोर्थ फ्लोर पर भेजवा दिया और कहा कि इनसे बात करके कुछ देर में आता हूं। अपने दोनों दोस्तों के साथ फर्स्ट फ्लोर पर रुक गए।

वहीं के कमरे में बैठ कर बातें करने लगे। जब काफी देर बीत गया तो रात 8:30 के करीब सुम्मी रानी फर्स्ट फ्लोर पर आई। उस कमरे में गई, जहां उनके पति अपने दोस्तों के साथ बात करने के लिए बैठे थे। कमरे का गेट सटा हुआ था। कमरे में अंधेरा पसरा था। लाइट ऑफ थी। पहले अंधेरे में ही सुम्मी ने देखा कि उनके पति अचेत अवस्था में फर्श पर पड़े हैं। जब लाइट जलाया तो खून पसरा हुआ मिला।

25 लाख गबन करना चाहता है अमित

सुम्मी की मानें तो उनके घर में कल बेटी को पढ़ाने के लिए टीचर आए थे। जो चले गए। इनके अलावा उदय के साथ अमित और राजू ही आए थे। घर में CCTV लगा है। कैमरे में ये दोनों आते-जाते दिखे हैं। उदय की हत्या का शक अमित जायसवाल और राजू पर ही है। सुम्मी का दावा है कि उनके पति से अमित ने 25 लाख रुपया लिया था। उसे गबन करने के चक्कर में ही उदय की हत्या की गई है। उनके सिर पर वार किया गया है।

शरीर के बाएं तरफ के हिस्से में चोट थी। किसी तेज धार वाले हथियार से उनके ऊपर वार किया गया है। TOP की पुलिस ने PMCH में ही लाश का पोस्टमार्टम करवाया है। बड़ी बात ये है कि बुधवार को जब रामकृष्णा नगर थाना को कॉल किया गया तो पुलिस को इन वारदात की जानकारी नहीं थी। फर्द बयान के थाना पर पहुंचने के बाद पुलिस इस मामले की जांच और कार्रवाई करेगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज