Live India24x7

थम नहीं रही वारदात:बिजली कटने का झांसा देकर निकाल लिए 33 हजार रुपए

बोरिंग रोड के आनंदपुरी स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले चंद्रशेखर कुमार के खाते से साइबर शातिरों ने 33 हजार रुपए की निकासी कर ली। इस संबंध में चंद्रशेखर ने एसके पुरी थाना में लिखित शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपका बिजली बिल बकाया है। पैसा जमा नहीं करने की स्थिति में आपकी बिजली काट दी जाएगी। बिजली कटने की बात से चंद्रशेखर परेशान हो गए और उन्होंने दिए गए नंबर पर फोन कर दिया।

फोन उठाने वाले ने खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी बताया और कहा कि बिजली कंपनी का एप खोलकर 200 रुपया जमा कर दें, आपका बिल अपडेट हो जाएगा। चंद्रशेखर ने कहा कि मेरा एप उस वक्त नहीं खुल रहा था। इसके बाद शातिर के कहने पर उन्होंने अपने मोबाइल में क्विक स्पोर्ट एप इंस्टॉल कर दिया। इसके बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी आया और उनके खाते से 33 हजार की निकासी हो गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज