माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। पहले दिन अंग्रेजी का पेपर होगा। एग्जाम सुबह 8.30 से 11.45 बजे चलेगा। एग्जाम प्रभारी हरदयालसिंह फगेड़िया ने बताया कि परीक्षा में सीकर जिले के 48003 स्टूडेंट पंजीकृत है। 309 सेंटरों पर एग्जाम होगा। नकल रोकने के लिए उड़नदस्तों का गठन किया है। संवेदनशील सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और पेपर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचा दिए हैं
292 केंद्र सरकारी व 17 निजी स्कूलों में बनाए हैं। पांच उड़नदस्ते गठित किए हैं। माध्यमिक शिक्षा डीईओ शीशराम कुल्हरी ने बताया कि हर परीक्षा केंद्र पर वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। परीक्षाओं के प्रवेश पत्र बुधवार को ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। जिन्हें संबंधित स्कूल की ओर से पूर्व में आवंटित आईडी-पासवर्ड से डाउनलोड कर हार्ड कॉपी प्रमाणीकरण के बाद संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित की जाएगी। नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित स्कूल प्रधानाचार्य और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र सम्बंधित अग्रेषण अधिकारी ( जहां से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र भरा है ) डाउनलोड कर सकेंगे l

Author: liveindia24x7



