फर्जी सिम बंद करने में लापरवाही बरतने वाली टेलीकॉम कंपनी पर टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 1.83 लाख का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई राज्य सायबर पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर की गई। कंपनी ने पुन: सत्यापन में फर्जी सिमों को सही बता दिया था। इस कार्रवाई में टीम ने 824 फर्जी सिम बंद करवाई हैं। पिछले एक साल में 8772 फर्जी सिम बंद करवाई जा चुकी हैं।
एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि ग्वालियर जोन के एसपी सुधीर अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने जांच के दौरान टेलीकॉम कंपनियों को संदिग्ध सिम बंद कराने की सूची भेजी थी। एक कंपनी ने पुन: सत्यापन में सभी सिम सही बताईं। राज्य सायबर पुलिस ने साक्ष्यों के साथ डीजी टेलीकॉम को जानकारी भेजी। इस आधार पर परीक्षण किया तो 583 फर्जी पाईं। इस पर कंपनी पर 1.83 लाख जुर्माना के साथ फर्जी सिम बंद करवाई गईं।
चेक करें सिम की जानकारी
राज्य सायबर पुलिस के एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि हर व्यक्ति अपने नाम से जारी सिम की जानकारी वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाकर देख सकता है