Live India24x7

वकील की पत्नी से ऑनलाइन ठगी:फीस डालने के नाम पर भेजा लिंक, क्लिक करते ही विड्रोल हुए 4.23 लाख रुपए

अजमेर में ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। साइबर थाने में फिर एक नया मामला सामने आया। शातिर ठगों ने एक वकील की पत्नी को शिकार बनाया है। ठगों ने कॉल करके फीस डालने के नाम पर एक लिंक भेजा और एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई। बाद में लिंक ओपन करते ही अकाउंट से ट्रांजैक्शन कर 4 लाख 23 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।

साइबर थाना पुलिस के अनुसार, एडवोकेट दिनेश की पत्नी के साथ साइबर ठगों ने वारदात को अंजाम दिया है। ठगों ने कॉल करके कहा, वकील साहब के अकाउंट में फीस डलवानी है। साइबर ठगों ने पति का नाम तक बताया। इसके बाद एक लिंक भेजा और एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई गई। एप्लीकेशन के जरिए लिंक पर क्लिक किया गया तो अकाउंट से कई ट्रांजैक्शन कर करीब 4 लाख 23 हजार रुपए निकाल लिए। वारदात 14 मार्च की है। इधर साइबर थाना प्रभारी आरपीएस विकास कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

पब्लिक से अलर्ट रहने की अपील

आरपीएस विकास कुमार ने जिले के सभी नागरिकों से साइबर ठगों से अलर्ट रहने की अपील की है। उन्होंने अज्ञात नंबरों के द्वारा कॉल पर अकाउंट की डिटेल नहीं देने और किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक नहीं करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने पीड़ितों से तुरंत वारदात के बाद सूचना देने की बात कही है।

साइबर क्राइम पुलिस के लिए चुनौती

एडीजी बिपिन कुमार पांडे गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस लाइन में देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि साइबर क्राइम पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है, इस पर नियंत्रण के लिए साइबर थाने खोले गए हैं। इन थानों में पदस्थ होने वाले पुलिसकर्मियों को हाईटेक ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज