Live India24x7

पुलिस में नौकरी के नाम पर 10 लाख ठगे:OMR शीट खाली छोड़ने को कहा, रिजल्ट आया तो सिलेक्शन नहीं हुआ

सीकर के उद्योग नगर इलाके में राजस्थान पुलिस में नौकरी के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। हनुमानगढ़ निवासी युवक ने सीकर के रहने वाले तीन युवकों पर रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हनुमानगढ़ के रावतसर निवासी विक्रम मटोरिया ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि शिवसिंहपुरा इलाके के रहने वाले अंकित फगेड़िया और दीपक काजला ने विक्रम को कहा कि अंकित का सिलेक्शन ओएमआर शीट भरवा कर एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पद पर हो गया है। दोनों ने अंकित का रिजल्ट आने से पहले ओएमआर की कार्बन कॉपी भी दिखाई। इसके बाद महेंद्र महिला और अंकित, दीपक विक्रम के पास गए।

तीनों ने विक्रम से राजस्थान पुलिस में भर्ती करवाने के लिए ओएमआर शीट खाली छुड़वाई और 10 लाख रुपए ले लिए। जब रिजल्ट आया तो विक्रम का सिलेक्शन नहीं हुआ। अब विक्रम ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7