Live India24x7

महामहिम राज्यपाल ने निक्षय सम्मान समारोह में कलेक्टर श्री दुबे को किया सम्मानित

ब्यूरो हुकुम सिंह तेकाम रायसेन ????????????????????????????????

रायसेन l प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान अंतर्गत रायसेन जिले द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर राजभवन भोपाल में आयोजित निक्षय सम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल द्वारा कलेक्टर रायसेन अरविंद दुबे को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सामूहिक स्तर पर क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम चलाकर जनभागीदारी बढ़ाते हुए पूरे देश में निक्षय मित्र कार्यक्रम के जरिए टीबी को देश से खत्म किया जाने की पहल की गई है। इस अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति, मरीजों का पोषण, डायग्रोस्टिक और रोजगार में मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं। रायसेन जिले में 123 निक्षय मित्र बनाए गए हैं, जिनमें जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, अधिकारी, कर्मचारी तथा आम नागरिक भी शामिल हैं। इन निक्षय मित्रों द्वारा टीबी रोगियों को पोषण सहायता हेतु 894 फूड बॉस्केट का वितरण किया गया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज