सीकर के सदर थाना इलाके में एक व्यापारी के साथ 80 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। दुकान पर आने वाले शख्स ने झांसे में लेकर माल मंगवा लिया। और माल लेकर फरार हो गया। जिसके बाद से उसका कुछ अता-पता नहीं है। अब सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।
सीकर शहर निवासी अनिल कुमार ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उनकी दुकान इंडियन ग्रेनाइट एंड इंडस्ट्रीज, रेनॉल्ट कार शोरूम के आगे त्रिवेणी नगर के सामने हैं। 22 अप्रैल को उनकी दुकान पर हरिराम सिहाग आए। जिन्होंने टाइल की डिजाइन पसंद करी और 23 अप्रैल 2023 को डिजाइन व्हाट्सएप पर भेजी और 2200 फुट टाइल का ऑर्डर दिया। साथ ही कहा कि टाइल भिजवा दो पेमेंट आपको घर पर ही दे देंगे। हरिराम ने कहा कि यह माल चारण की ढाणी निवासी बीरबल सिंह के जाएगा।
ऐसे में अनिल कुमार ने माल पिकअप में लोड करवा दिया। ड्राइवर मोहसीम और लेबर रणजीत की टीम माल खाली करने के लिए गई। लेकिन जैसे ही वह चारण की ढाणी पहुंचे तो वहां हरिराम ने उन्हें फोन किया और कहा कि आगे रास्ता खराब है। तुम वहीं रुको मैं ट्रैक्टर की व्यवस्था करता हूं। इसके बाद उसी गांव के रहने वाले बलवीर ट्रैक्टर लेकर आए और पूरा माल ट्रैक्टर में लोड करवा लिया। इस दौरान भी जब अनिल ने हरिराम को पेमेंट के लिए फोन किया तो उसने कहा कि पेमेंट अभी हो जायेगा। लेकिन अनिल को पेमेंट नहीं मिला है। इस घटनाक्रम के बाद से हरिराम का भी कुछ पता नहीं है। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने हरिराम के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: liveindia24x7



