Live India24x7

शिवराज मामा के आदेश को ताक में रखकर शराब ठेकेदार चला रहा शराब की दुकान

तलेन से रोशन भिलाला की रिपोर्ट

 

तलेन — नगर में दो शराब की दुकानें है।दोनों दुकानों पर बाहर नमकीन की दुकानें लगी हुई है।शराब पीने वाले झुंड के झुंड बनाकर शराब पीते देखे जा रहे हैं।शासन का आदेश का पालन सिर्फ कागजों मैं हो रहा है।मध्य रात्रि तक दुकानें खुली रहती है।ग्रामीण क्षेत्रों में शराब ठेकेदार कमीशन पर शराब बिकवा रहा है।खास बात तो यह है कि जिस वाहन मैं शराब भरकर ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाते हैं। उस वाहन पर आगे पुलिस लिखा हुआ है, ताकि कोई पुलिस लिखा हुआ देखकर रोके नहीं टोके नहीं ठेके के कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि यह वहान एक पुलिस वाले का है। हम इसी से शराब की पेटियां इधर-उधर ले जाते हैं।शराब पीने वालों का कहना है कि रेट से अधिक भाव में शराब बेच रहे हैं। रेट लिस्ट भी नहीं लगी हुई है। यह सारा खेल मिलीभगत से हो रहा है। नगर के सारंगपुर रोड स्थित शराब की दुकान के पास से 3 स्कूलों का रास्ता निकला हुआ है। पूर्व में स्कूल संचालकों विद्यार्थियों द्वारा टप्पा कार्यालय में शराब ठेका हटाने का ज्ञापन भी दिया गया था। परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि बावड़ी खेड़ा, इकलेरा,टिकोद,निनौर आदि दुकाने लाइसेंस है।परंतु नियम ताक में रखकर ठेकेदार द्वारा दुकाने चलाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कमीशन पर शराब बिकवा रहा है।

 

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज