Live India24x7

आबकारी अधिकारी ममता गौर शिवराज सरकार के आदेश का खुलेआम उड़ा रही धज्जियां

 

रोशन भिलाला की रिपोर्ट

तलेन — राजगढ़ जिले के कस्बा तलेन में शराब दुकान का ठेकेदार आबकारी अधिकारी एवं तलेन पुलिस की मिलीभगत से शिवराज सरकार के आदेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। शराब दुकान पर हो रही अनियमितताएं का मुद्दा हमारे समाचार पत्रों द्वारा लगे तार उठाया जा रहा है। शनिवार को आबकारी अधिकारी नरसिंहगढ़ ममता गौर शराब दुकान की जांच करने आई परंतु कई अनियमितताओं होने के बाद भी जांच में दोषियों पर कोई आंच नहीं आई जब नगर के मीडिया कर्मी को सूचना मिली कि आबकारी अधिकारी ममता गौर शराब दुकान पर जांच करने आई है तो मीडिया कर्मी की टीम पचोर रोड स्थित शराब दुकान पर पहुंची जहां आबकारी अधिकारी ममता गौर ठेके से उतरकर गाड़ी में बैठने लगी तब मीडिया कर्मी ने शराब दुकान के बारे में वर्जन लेना चाहा तो वर्जन देने से मना कर दिया कहा कि आपको वर्जन चाहिए तो नरसिंहगढ़ ऑफिस में आइए और गाड़ी में बीच की सीट पर बैठ कर आगे शराब ठेके का कर्मचारी जो आसपास के क्षेत्र में कमीशन पर शराब सप्लाई करता है वह बैठकर निकल गए मीडिया कर्मी से आबकारी अधिकारी ने बात करना उचित नहीं समझा जबकि तलेन शराब ठेकेदार शिवराज के आदेश को ताक में रखकर अधिकारियों की मिलीभगत से शराब ठेका की दुकान चलाई जा रही है। शराब के ठेके पर बाहर खुलेआम बैठकर पीने वाले झुंड के झुंड बनाकर शराब पीते रहते हैं। शराब पीने वालों के अनुसार नियम को ताक में रखकर शराब महंगे भाव में बेची जा रही है। रेट लिस्ट भी दुकान पर नहीं लगी हुई है।आसपास के क्षेत्र में धड़ल्ले से कमीशन पर शराब बिक रही है। जबकि तलेन पुलिस कॉलोनी पास में स्थित है।दिनभर पुलिस का इस रोड से आना जाना लगा रहता है परंतु अनियमितताएं होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होना कई प्रश्नों को जन्म दे रहे हैं। हमारे द्वारा समाचार के माध्यम से अधिकारी को अवगत कराया जा रहा है परंतु कार्रवाई नहीं होना यह बड़ा चिंतनीय विषय है।

इनका कहना है

मैं यहां जांच करने आई हूं।आपको वर्जन लेना है तो मेरे ऑफिस नरसिंहगढ़ में आएगा।

ममता गौर
आबकारी अधिकारी,नरसिंहगढ़

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज