Live India24x7

फिल्म आदिपुरुष को कोतमा के थियेटर में बंद करने की उठ रही है मांग कोतमा में कई संगठनों ने किया विरोध

ब्यूरो श्याम तिवारी

कोतमा मध्यप्रदेश में भी फिल्म आदिपुरुष को लेकर विरोध हो रहा है। शनिवार को शहडोल संभाग के कोतमा में फिल्म पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया में लगातार विरोध की पोस्ट आ रही है, वही रविवार को समाजसेवियों के द्वारा पोस्ट के माध्यम से तैयारी की जा रही है कि कोतमा थिएटर जॉय सिनेमा में जाकर थिएटर के संचालक से बात कर थिएटर में पिक्चर ना चले।

पात्रों की भाषा पर आपत्ति
फिल्म में राम-सीता और रावण की भाषा पर आपत्ति करते हुए कई संगठनों एवम समाजसेवियो ने आपत्ति जताते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई। बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि फिल्म में राम -सीता और रावण की भूमिका निभा रहे चरित्रों की भाषा बहुत ही निम्न स्तर की और आपत्तिजनक है। जो रामायण व हमारे आराध्य राम व सीता की छवि को खराब करने वाली है। यह सनातन धर्म के खिलाफ एक साजिश है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज