Live India24x7

नर्मदा में मिला भोपाल के युवक का शव:रविवार को बुधनी में गहरे पानी में जाने से डूबा गया था युवक

बुधनी में नर्मदा नदी में डूबे भोपाल के युवक का शव सोमवार रात को मिला। युवक की तलाश में 28 घंटे तक रेस्क्यू चलाया गया। स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की मदद से सोमवार रात को बुधनी घाट से उसे खोज निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया। मंगलवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक मृतक युवक राकेश पिता नारायण परमार(35) निवासी भोपाल है। जो रविवार शाम करीब 4 बजे अपने साथी के साथ नहाने आया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि युवक काफी नशे में थे। जो गहरे पानी में नहाने जा रहे थे। लोगों ने उन्हें रोका और जाने से मना भी किया। बावजूद वे गहरे पानी में चले गए। संतुलन बिगड़ने से राकेश परमार नदी में डूब गया। थाना प्रभारी निरीक्षक विकास खिंची ने बताया मृतक युवक राकेश परमार अपने साथी के साथ रविवार शाम 4 बजे नहा रहा था। गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। 28 घंटे तक उसकी तलाश के लिए रेस्क्यू चलाया गया। सोमवार रात में उसका शव बरामद किया गया। मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच शुरू कर दी है।

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज