बसपा मानिकपुर 237 विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर वरुवा के भदेवरा गांव में एक दिवसीय कैडर कैम्प लगाया ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
चित्रकूट बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष एड शिवाबाबू वर्मा की अगुवाई एवम् अध्यक्षता में चित्रकूट ज़िला के मानिकपुर 237 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर वरुवा में एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कैडर कैम्प का आयोजन किया गया ,जिसमे कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया गया वर्तमान समय में बसपा रूपी विरासत को आगे बढ़ानी है, इसे हमारे महापुरुषों ने बड़ी मेहनत से राष्ट्रीय पार्टी बनाया है, इसे मजबूत करें! *जिला अध्यक्ष एड शिवबाबू वर्मा ने कहा* राजनीतिक सत्ता वो मास्टर चाबी है जिससे बहुजन समाज के लोग अपनी हर समस्या रूपी ताले को खोल सकते हैं।लेकिन सत्ता मिलेगी तब बहुजन समाज के लोग तो सत्ता मिलने से पहले ही लड़ाई-झगड़ा करने में लगे हैं।इसीलिए सत्ता बहुजन समाज के लोगों से कोसों दूर है।और इसी आपसी लड़ाई-झगड़े के कारण ही हम लोग संविधान विरोधियों के गुलाम हो गये।85% होते हुए भी आज 15% लोग हमारे ऊपर राज कर रहे हैं।हमारे लोग तो धैर्य किस चिड़िया का नाम है, ये तक नहीं जानते।छोटी-छोटी बातों से नाराज हो जाते हैं। कोई ग्रुप छोड़ने की धमकी देता है। कोई पार्टी छोड़ने की धमकी देता है। कोई अपने पद से इस्तीफा देने की धमकी देता है। और इस लिस्ट में प्रदेश प्रभारी हो, जिलाध्यक्ष हो या विधानसभाध्यक्ष हो सब शामिल हैं।ऐसे छोटी-छोटी बातों में नाराज होने वाले और लड़ाई-झगड़ा करने वाले क्या राज-पाट ले पायेंगे।आपस में ही लड़कर मर जायेंगे। क्योंकि छोटी सोच वाले लोग कभी बड़ा काम नहीं कर सकते बहुजन समाज पार्टी को हमारी जरूरत है, और हमको बहुजन समाज पार्टी की जरूरत है।
सभी बसपा पदाधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बसपा को आगे बढ़ाने के लिए क्या-क्या गतिविधि कर रहे हैं इसलिए अबकी बार इस देश में युवाओं महिलाओं, किसानों, गरीबों, सर्व समाज और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य व उनके मान सम्मान, हक अधिकार के लिए संविधान की सुरक्षा हेतु,आने वाले समय में बसपा ही एक मजबूत विकल्प है जो लोगों को सुरक्षा एवम् रोजगार सहित गारंटी दे सकता है जिसमे जिला प्रभारी जगदीश सिंह पटेल, नगर महासचिव राजेश रैकवार, मानिकपुर विधानसभा अध्यक्ष रावेंद्र कुमार वर्मा, मातादीन सेक्टर अध्यक्ष वरुवा रामभजन कोटेदार, वीरेन्द्र कुमार भास्कर, कमलेश, शिवशरण, सत्यनारायण, बाबूलाल वर्मा प्रधान, मनोज वर्मा, छेदीलाल पाल, तथा राममूरत सहित सेक्टर के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रशिक्षण कैंप में उपस्थित रहे।