Live India24x7

आम आदमी पार्टी की चित्रकूट टीम ने कश्मीर के अनन्तनाग में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर किया नमन कर्वी नगर के शहीद स्मारक में आयोजित की श्रद्धांजलि सभा

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियो से लोहा लेते हुए शहीद हुएओ जवानों के लिए आम आदमी पार्टी चित्रकूट टीम ने कर्वी नगर के शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया तथा अनंतनाग में शहीद हुए करनल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक, डीएसपी हुमायूं बट व राइफलमैन रवि कुमार को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सन्तोषी लाल शुक्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए करनल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक डीएसपी हुमायूं बट राइफलमैन रवि कुमार को हम विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सेना के बदौलत आज देश के लोग सुरक्षित हैं। हमारे उपरोक्त वीर जवानों ने जो प्राणों के आहुति दी है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिलाध्यक्ष सन्तोषी लाल शुक्ला ने केंद्र सरकार से शहीदों के आश्रितों को अधिकतम आर्थिक मदद व नौकरी जमीन की मांग की। और कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से देश के वीर सपूतों के साथ रही है इसीलिए देश के वीर जवानों के साथ कोई अनहोनी होती है तो आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरिवाल की दिल्ली सरकार व भगवंतमान की पंजाब सरकार स्वतः आगे बढ़कर उनके परिवारों को एक करोड रुपए की सम्मान राशि व उनके परिवारों को नौकरी जमीन आदि दिल्ली और पंजाब में देने का काम करती है। ताकि शहीद जवानों के परिवारों को आर्थिक रूप से कोई परेशानी न हो।  इस अवसर पर अंकित सिंह प्रांत महासचिव बुंदेलखंड, श्याम बाबू त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, प्रेमचन्द्र पटेल जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ, प्रमोद कुमार सोनी नगर अध्यक्ष, सुरेश सिंह पटेल तहसील, डॉ रमाकांत गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी, नरेन्द्र खरे सोशल मीडिया जिला सह प्रभारी, जितेन्द्र सिंह पटेल, राजबहादुर साहू जिलाध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ, शिवप्रकाश सिंह, आलोक सिंह, प्यूस, शिवशंकर जिलाध्यक्ष यूथ विंग, कुलदीप सिंह, विकास श्रीवास्तव, दीपक वर्मा , सतीश यादव, राम द्ववेदी, धतुरा सिंह पाण्डेय, फिरोज खान जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, वली अहमद, सलमान सिद्दीकी, सलामत सौदागर आदि ने शहीद हुए जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज