Live India24x7

जमात खाने हेतु टीन शेड की मंजरी प्रदान की

धार, ब्यूरो चीफ सुनील कुमार विश्वकर्मा

भारतीय जनता पार्टी बिडवाल मंडल अंतर्गत ग्राम कटलावदा मैं औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्ती गांव मध्य प्रदेश शासन के द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लिए जमात खाने में तीन सेट निर्माण हेतु 5 लाख 55 हजार की राशि की स्वीकृति दी, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी संगठन के अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, कादर शाह, बिडवाल मंडल अध्यक्ष, पवनडोड़, मंडल महामंत्री एवं पूर्व सरपंच आदरणीय जितेंद्र सिंह पवार, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष, इशाक खान, हाजी सवाब पटेल, ग्राम पंचायत सरपंच बालू मुनिया, आदि उपस्थित है, ग्राम पंचायत में कटलावदा अल्पसंख्यक समाज का गांव है, इस अवसर पर अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि, समाज की पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का लाभ मिल रहा है, प्रधानमंत्री आवास सभी पा त्र हितग्राही को मिला है, और लाडली बहना योजना अंतर्गत आवास फॉर्म लिए जा रहे हैं, अनेक पात्र हितग्राही की प्रधानमंत्री आवास वेटिंग लिस्ट में नाम दर्ज है, इस प्रकार याजस्वी प्रधानमंत्री जी की सबका साथ सबका विकास, बात को ग्राम वासियों ने अपनी , जमीनी लाभ को सही ठहराया, जय भाजपा तय भाजपा की बात का समर्थन किया,

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज