सतना: प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जनपद पंचायत नागोद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनहा में विगत पांच दिनों से नल जल योजना बंद है समिति के अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मोटर जल गई है उसे जल्द बनवाकर पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी, जबकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पूर्व से ही यहां पर एक्स्ट्रा दो मोटर हैं ताकि कभी भी मोटर जल जाए तो मोटर तत्काल बदलकर बोरवेल में डाल दी जाए ताकि पेयजल की सप्लाई में बाधा न आ सके किंतु समिति की लापरवाही की वजह से आज पांच दिनों से हम लोग कुआं का पानी पीने को मजबूर है जिससे बरसात का जमा पानी होने की वजह से बीमारी का खतरा बढ़ जाता है अगर जल्द मोटर नहीं डलवाई जाती तो कुआ का दूषित पानी पीकर लोग बीमार पड़ सकते हैं, ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पेयजल की सप्लाई करवाने हेतु अधिकारियों कर्मचारियों से आग्रह किया है। अब देखना यह है कि पेयजल की सप्लाई कब तक चालू हो पाती है।