ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
आज पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में बारावफात त्यौहार एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना कोतवाली कर्वी में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय की अध्यक्षता में थाना पहाड़ी में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी नागेन्द्र कुमार नागर की अध्यक्षता में, थाना बरगढ़ में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में, थाना सरधुवा में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा दीपेन्द्र सिंह, थाना मऊ में निरीक्षक अपराध अभयराज सिंह तथा थाना भरतकूप में थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिन्द की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन किया गया । इन बैंठकों में थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ-साथ हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों समुदाये के पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में आगामी बरावफात त्यौहार एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा त्यौहारों के दृष्टिगत सतर्क रहकर किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल थाने पर सूचना देने हेतु बताया गया । सभी से शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारे के साथ आपसी सौहार्द से दोनों त्यौहारों को मनाने की अपील की गयी ।