Live India24x7

देवास जिला ब्यूरो चीफ शैलेंद्र पांचाल की रिपोर्ट 07.10.23 कन्नौद के सिविल अस्पताल में की गई टीबी रोग की मिडिया कार्यशाला कन्नौद

ब्यूरो चीफ शैलेंद्र पांचाल

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सिविल हॉस्पिटल कन्नौद में आज प्रिंट मीडिया एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की वर्कशॉप का आयोजन किया गया।जिसमे देवास जिले से जिला क्षय अधिकारी शिवेंद्र मिश्रा एवम कन्नौद ब्लॉक के बी एम ओ डॉक्टर लोकेश मीणा उपस्थित थे कार्यकम में जिला क्षय अधिकारी द्वारा पत्रकार बंधुओ को टी बी की बीमारी के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना हैं कि वह भारत देश को 2025 तक टी बी की बीमारी से पूर्णतह मुक्त करना है।इसी लक्ष्य को बताते हुए एवं पूर्ण करने हेतु आप पत्रकार बंधुओ की जनमानस में बीमारी के प्रति जागरूकता लाने की आवस्यकता है।आप लोगो के द्वारा इस बात को भी बताया जाय की टी बी की बीमारी कोई छुआ छूत की बीमारी नहीं है यह केवल रोगी के खांसने से एवम खंखार के इधर उधर खुले में थूकने से ही फैलती हे।इस पत्रकार वार्ता में पत्रकारों द्वारा भी बहुत सारे प्रश्न जिला क्षय अधिकारी महोदय से किए गए। डॉ.मिश्रा द्वारा सभी प्रश्नों का उत्तर पत्रकार बंधुओ को दिया गया।एवम उनकी उपयोगिता को पुनः एक बार दोहराया गया। कन्नौद बी एम ओ डॉ.लोकेश मीणा द्वारा बताया गया कि हम टी बी की बीमारी के लिए जायदा से जायदा खासी वाले मरीजों की खाकर की जांच करवाए ताकि हम जल्दी से जल्दी कन्नौद को देवास को मध्यप्रदेश को एवम भारत देश को टी बी की बीमारी से मुक्त कर सके। कार्यक्रम में पत्रकार संघ अध्यक्ष संजय शर्मा जी,महेश साहू,मांगीलाल मालवीय,नरेंद्र साहू, आशिक मचिया,विनोद भूतड़ा ,मांगीलाल मालवीय, प्रमोद मेहता , श्रीकान्त पुरोहित , शैलेंद्र पांचाल , अतुल गुप्ता , प्रदीप श्रोत्रीय ,महबूब ख़ान आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम में जिले से सतीश शर्मा भी उपस्थित थे।कन्नौद से बी ई ई दिनेश साहू, बी पी एम प्रदीप पवार नजर सिंह यूके बलराम बेनीवाल,रवि डोड आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सीनियर सुपरवाइजर दिनेश शर्मा द्वारा किया गया फ़ोटो 01 सिविल अस्पताल कन्नौद में मीडिया कार्यशाला का आयोजन का फोटो एवम बाइट

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज