Live India24x7

कौशांबी में मर्डर केस में तुरन्त कार्यवाही हो राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पासी पूरे देश में बदला लें रहे हैं

मिथलेश कुमार सरोज पत्रकार

अपनी जाति से लोग तो में फिर भी कहूंगा कि चाहे ब्राह्मण समाज का हो ये फिर पासी समाज का हो में सिर्फ भरोसा दिलाया था कि यूपी सरकार ने हमारे समाज के साथ क्यों गलत किया है देवरिया में ब्राह्मण समाज लोगों के अन्दर जान थी और कौशाम्बी में पासी समाज के अन्दर जान नहीं थी क्या तो में यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन करता हूं कि आप पूरे प्रदेश के मलिक हैं तो जाति और धर्म का दिखावा क्यों करते हैं ब्राह्मण समाज में कहीं भी कुछ होता है तो आप बहुत जल्दी से पहुंचे थे और हमारे बड़े भैया चिराग पासवान बिहार से आए हुए थे पासी समाज को न्याय दिलाने का काम किया है और आप तो लखनऊ से ही नहीं गया थे योगी आदित्यनाथ जी से और मोदी जी से निवेदन करता हूं कि कौशाम्बी में ट्रिपल मर्डर केस में तुरन्त कार्यवाही हो

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज