ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना : जवाहर चौक नागोद निवासी, मिलनसार, मृदुभाषी, तथा नगर की सभी सामाजिक और वैचारिक गतिविधियों में सहभागिता रखने वाले, *श्री चैतन्य किशोर पुरवार* आत्मज श्री गोपाल किशोर पुरवार उम्र लगभग 55 वर्ष का आज रीवा में आकस्मिक निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परसों रात उनकी तबियत अचानक खराब हुई परिजनों के द्वारा आनन फानन में उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई, लेकिन यह आभास हो रहा था कि उन्हें हृदयाघात हुआ है तो इलाज के लिए रीवा ले जाया गया नागपुर ले जाने की तैयारियां थी। रीवा में ही इलाज के दौरान श्री चेतन्य पुरवार ने अंतिम सांस ली। इस दुख खबर से नागौद में उनके मित्रों और परिवार जनों में शोक की लहर दौड़ गई, सब लोग उनके घर पहुंचने लगे फकीर टोली के लोग भी उनके घर पहुंच अंतिम संस्कार में शामिल हुए