Live India24x7

ब्लैक में बिक रहे सिलेंडर बुकिंग वाले महीनों करते हैं इंतजार

ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी 

सतना: नागोद शहर में इस समय हालत ये हैं की सिलेंडर बुक करके ऑनलाइन पेमेंट भी कर दीजिए लेकिन सिलेंडर को आपके घर तक आने में महीनों लग जाएंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि वितरक को घरेलू सिलेंडर सबसे पहले नागौद में उन तमाम दुकानदारों को सप्लाई करना ज्यादा जरूरी लगता है जो अवैध रूप से खुलेआम सिलेंडर रिफिल कर जनता को मौत मुंह पर खड़ा कर रहे हैं और बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। घरेलू सिलेंडर का उपयोग दुकानों में प्रतिबंधित रहता है लेकिन नागौद में इस नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस समय नागौद में ऐसी कई दुकानें हैं जहां घरेलू सिलेंडर से छोटे सिलेंडर रिफिल का अवैध काम हो रहा है, उन दुकानदारों के पास आपको एक अग्निशामक यंत्र तक नहीं मिलेगा और जिम्मेदार खाद्य विभाग के अधिकारी अपनी आंख मूंद कर बैठे हैं। वहीं दूसरी ओर जनता एडवांस पेमेंट के बाद भी सिलेंडर बुक करके अपनी डिलेवरी के इंतजार में हफ्ते से लेकर महीने तक का इंतजार करती रहती है कई बार तो सिलेंडर वितरित करने वाले आपको 50 से 100 रुपए लेकर बिना बुकिंग के ही सिलेंडर दे कर नियमो की धज्जियां उड़ाते अपनी जेबें भरते नजर आ जायेंगे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज