Live India24x7

बदनावर में कल धूमधाम से निकलेगी चुनरी कलश यात्रा: घर घर दिया गया निमंत्रण!

धार ! ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा!

*555 फिट लंबी चुनरी देवी एकवीरा को ओढाई जाएगी*

बदनावर!

नवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा कल विशाल चुनरी कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां पूरी हो गई है। चुनरी यात्रा प्रातः 10 बजे बैजनाथ महादेव मंदिर से मां एकवीरा धाम तक निकाली जाएगी। जिसमे 555 फिट लंबी चुनरी देवी एकवीरा को ओढाई जाएगी।

 

फ्रेंड्स ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने बताया कि चुनरी यात्रा बदनावर की खुशहाली व समृद्धि को लेकर निकाली जा रही है। यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र महाकाल सवारी में रहने वाले भस्म रमया भक्त मंडल की टीम, साथ ही नई दिल्ली से आ रहे! विशाल शेषनागधारी भोलेनाथ, शिव भक्त अघोरी टीम, महाबली हनुमानजी एवं कलकत्ता से आ रही है !31 मुखी कालकामाता,

चलित रंगोली उज्जैन की तोप, पांच डीजे, पांच गरबा पार्टी, नासिक के ढोल, बैंड भी रहेगा। चुनरी कलश यात्रा बैजनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ होगी। जो नगर के बस स्टैंड, अंबेडकर चौराहा, पिपलेश्वर चौराहा से सोमेश्वर चौराहा, जवाहर मार्ग, सभा मंच, शीतलामाता होते हुए एकवीरा माता मंदिर पहुंचेगी। जहां माता रानी को चुनरी चढ़ाई जाएगी।

 

आयोजन का यह आठवां वर्ष है। 555 फीट लंबी चुनरी माता रानी को चढ़ाई जाएगी। यात्रा समापन पर भक्तों को फरियाली साबूदाने की खिचड़ी प्रसादी स्वरूप वितरण की जाएगी। यात्रा संयोजक अश्विन पाटीदार, दीपक श्रीवास्तव एवं फ्रेंड्स ग्रुप के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेने की अपील की है। फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा पिछले 28 वर्षों से दशहरा के पावन पर्व पर एकवीरा मंदिर पर महाप्रसादी का भी वितरण किया जाता है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज