Live India24x7

वृहद मेगा ऋण शिविर का आयोजन चित्रकूट में किया गया

लाईव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

जनपद- चित्रकूट में वृहद मेगा ऋण शिविर का आयोजन भजन संध्या स्थल, रैनबसेरा, सीतापुर, जनपद- चित्रकूट में किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद के समस्त बैंकर्स उपस्थित हुए तथा समस्त बैंकों द्वारा कुल 1734 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में रू.106.05 करोड़ का ऋण स्वीकृत/ वितरण किया गया, जिसमें बांदा 44.34 करोड रुपए, चित्रकूट 23. 08 करोड़ एवं महोबा 23. 08 करोड़ रुपए का नाम स्वीकृति पत्र ऋण वितरण किया गया कैंप में सैकड़ो लाभार्थी उपस्थित रहे।

मां सांसद बांदा/ चित्रकूट आर.के.सिंह पटेल, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, रोहित जिनीवाल, उप महाप्रबंधक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ.प्र.) तथा पी.एन. उपाध्याय, इण्डियन बैंक (जोनल हेड), संदीप कुमार गौतम, डी.डी.एम. नाबार्ड, सतीशचन्द्र, क्षेत्रीय प्रबंधक, आर्यावर्त बैंक तथा सरोज कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक, महोबा, तुलसी राम, अग्रणी जिला प्रबंधक, बादल कुमार पटेल, प्रबंधक की उपस्थिति में 11 बड़े लाभार्थियों को चेक तथा 80 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र दिए गए।

जिलाधिकारी व मां सांसद बांदा/ चित्रकूट आर.के.सिंह पटेल, कोऑपरेटिव बैंक बांदा /चित्रकूट पंकज अग्रवाल ने लाभार्थियों को ऋण का सदुपयोग कर प्रगति करे तथा समय से ऋण की चुकौती करने के लिए भी कहा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज