ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना :पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात ) श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं एसडीओपी0 श्री भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागौद अशोक पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में
दिनांक 20/10/23 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि सिंहपुर चौराहा नागौद में एक व्यक्ति हाथ में काले रंग के सफेद लाइनदार कपड़े के झोला में अवैध नशीली कफ सिरप लेकर पन्ना तरफ जाने के लिये साधन का इंतजार कर रहा है । उक्त मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर मय हमराह स्टाफ को साथ साथ में गया जहाँ एक व्यक्ति मुखबिर के बताये गये हुलिया के जैसे हाथ में काले रंग का झोला लिये दिखायी दिया जिसे घेराबंदी कर पकडा व उससे उसका नाम पता पूंछा जो कि अपना नाम भारतीशरण शुक्ला पिता स्व.रामलगन शुक्ला उम्र 45 वर्ष निवासी बड़वारा थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना म.प्र. का होना बताया । जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुए तलाशी कराई गई एवं संदेही भारतीशरण शुक्ला पिता स्व.रामलगन शुक्ला उम्र 45 वर्ष निवासी बड़वारा थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना म.प्र. के हाथ में लिये हुए कपडा के झोला को खुलवाकर चेक किया जो कि झोला अन्दर पीले रंग का झोला अन्दर नशीली कफ सीरप बुलरेक्स कम्पनी की 25 नग शीशी मिली जिसमें 180/ रुपये लेख है । उपरोक्त संदेही भारतीशऱण शुक्ला से इतनी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरप रखने के संबंध में वैध दस्तावेज चाहे गये जो कोई भी दस्तावेज का होना नही बताया । आरोपी भारतीशरण शुक्ला पिता स्व.रामलगन शुक्ला उम्र 45 वर्ष निवासी बड़वारा थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना म.प्र. का जुर्म धारा 8B, 21, 22 NDPS एक्ट, 5/13 मध्यप्रदेश ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम 1949 का दण्डनीय पाये जाने से थाना नागौद में अपराध क्रमांक 805/23 धारा 8B, 21, 22 NDPS एक्ट, 5/13 मध्यप्रदेश ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम 1949 का कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया जप्तशुदा सामग्रीः- 25 शीशी नशीली कफ सीरप बुलरेक्स कम्पनी की कीमती 4500 रुपये गिरफ्तार आरोपीः- भारतीशरण शुक्ला पिता स्व.रामलगन शुक्ला उम्र 45 वर्ष निवासी बड़वारा थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना सराहनीय भूमिका- सउनि. हेमराज सिंह ,अजीत वर्मा,रविशंकर शुक्ला, प्रआर. संदीप पाण्डेय, राहुल सिंह,गुलरेज खान, ।