लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: पटेल सेवा संस्थान जिला ईकाई चित्रकूट* के तत्वाधान में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शहीद पार्क एलआईसी तिराहा कर्वी में विशाल सभा का आयोजन एवं एलआईसी तिराहा , शहीद पार्क से ट्रैफिक चौराहा से होते हुए सरदार पटेल पार्क (पटेल तिराहा)तक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, और
जहां सरदार बल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र में,पटेल सेवा संस्थान ,सरदार सेना संगठन चित्रकूटधाम तथा रामहित सेवा समिति, अपना दल एस,एवम मीरा भारती (सदस्य जिला पंचायत चित्रकूट), मोहित पटेल के साथ पहुंच कर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण कर नमन किया..!!